मेरी तनहा इयां
ये मेरी तनहाइयां मुझे बहुत सताती हैं
रात तो छोडो अब ये दिन में भी चली आती हैं
एक अपने की तलाश में हर रोज घुमाती हैं
फिर इस शहर में तनहा सा एहसास कराती हैं
ये मंजिल को दूर और रास्तों को तनहा बताती हैं
कभी दोस्त,कभी यार तो कभी प्यार को तरसाती हैं
ये दूर खड़ी मुस्काती हैं और इशारों से बुलाती हैं
ये आंसू पीना सिखाती हैं और झूठी हंसी हंसाती हैं
by
Mayank Gupta
No comments:
Post a Comment